आज मैं आप लोगों को धनतेरस पर धन समृद्धि के लिए किए जाने वाले अति विशिष्ट और परम धनदायक कुछ अनुभूत प्रयोग बताने जा रहा हूं जिसे करने के उपरांत आप सभी लोग अपने जीवन में परम समृद्धि प्राप्त कर सकेंगे ।धनतेरस के दिन प्रदोष काल में आप अपने शहर का प्रदोष काल पता करके उसी अवधि में करें,शाम (5:50 से 8:20 )के मध्य एक झाड़ू उसके साथ में पूजा की छोटी झाड़ू साबुत धनिया ₹5 का पांच हल्दी की गांठ 5 आंवले, ₹5 का खड़ा(साबुत) नमक, 5 कौड़ी लेकर आएं एवं इसी मुहूर्त में पूजा की दोनों झाड़ू पर कुमकुम का टीका लगाएं स्वयं या किसी महिला के द्वारा या किसी कन्या के द्वारा और उस पर मौली बांधे दोनों को पूजा घर में ही पास में रखें, कमलगट्टे के दाने ,कौड़िया, नमक हल्दी की गांठ, साबुत धनिया पूजा में रखें पूजन के उपरांत सभी सामग्री को सामने रखे हुए एक माला ॐ श्री महालक्ष्मयै नमः का जप करें, चतुर्दशी से भाई दूज तक झाड़ू का प्रयोग करें जिसे पूजन में रखा था अन्य किसी भी झाड़ू का प्रयोग ना करें दीपावली के दूसरे दिन नमक को एक लाल कपड़े में बांधकर मैन गेट पर बांधे, कोड़ी थोड़ा सा साबुत धनिया ,हल्दी की गांठें, कमलगट्टे के दाने,₹1 का सिक्का एक लाल कपड़े में बांधकर ऊपर दिए गए मंत्र का एक माला का जप करके पोटली के ऊपर फूंक मारे उसे तिजोरी में रखें, आंवले को प्रसाद के रूप में घर में बांट दें या चटनी बगैरा में इस्तेमाल करें ।
Ati mahtvapurn jankari